Lucknow News: विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास, महिला ने रोते हुए सुनाई पुलिस को दास्तां

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसबा के सामने आत्मदाह के प्रयास के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसे ही एक मामला सोमवार यानि आज विधानसभा के सामने देखने को मिला। जहां एक महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सजगता दिखाते हुए महिला को बचा लिया। इसके बाद पुलिसकर्मी महिला को हजरतगंज थाने ले आए। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जनपद की लोनी निवासी ममता सोमवार को बोतल में पेट्रोल लेकर विधानसभा के पास पहुंची थी। यहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का। इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

ADCP सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि महिला ने पुश्तैनी जमीन से जुड़े विवाद की बात कही है। हालांकि उसे हजरतगंज कोतवाली ले आए हैं। जहां पर पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता ने महिला की जान बचा ली है। वह खुद को आग नहीं लगा पाई थी।

सोमवार को विधानसभा के सामने महिला के आत्महत्या के प्रयास करने के मामले में लखनऊ पुलिस अब गाजियाबाद प्रशासन से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है।

वहीं, महिला को जब पुलिस थाने ले जाने लगी तो उसके आंसू छलक उठे। महिला ने कहा कि मेरे साथ गलत हो रहा है। मैं न्याय की आस में यहां आई हूं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा। महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा बुझाकर उसे शांत कराया है। एडीसीपी ने कहा कि महिला से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

Also Read: UP: उपचुनाव से पहले योगी कैबिनेट की अहम बैठक, 23 से ज्यादा प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.