महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला हटाई गईं, विपक्ष की शिकायत पर चुनाव आयोग का एक्शन

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया है। कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने ये एक्शन लिया है।

चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही इलेक्शन कमीशन ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे सीनियर IPS अधिकारी को उनका प्रभार सौंपें। मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए 5 नवंबर दोपहर 1 बजे तक 3 IPS अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इससे पहले समीक्षा बैठकों और विधानसभा चुनाव के ऐलान के दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय अपने आचरण में गैर-पक्षपाती व्यवहार करें।

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। जबकि सभी सीटों पर मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Also Read: आंध्र प्रदेश में फ्लेक्सी बैनर बांधते समय हादसा, करंट से 4 लोगों की मौत, CM ने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.