UP: उपचुनाव से पहले योगी कैबिनेट की अहम बैठक, 23 से ज्यादा प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी उपचुनाव से पहले सोमवार यानि आज (04/11/24) को सीएम योगी की अध्यक्षता में अहम बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
दरअसल ये बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि सीएम योगी ने बीते रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम योगी रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। जहां प्रधानमंत्री के आवास 7 लोककल्याण मार्ग में करीब एक घंटे दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मुद्दे पर भी बात हुई।
इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ आने का न्योता भी दिया। सूत्रों का ये भी कहना है कि इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। देर रात उनकी गृह मंत्री अमित शाह से बैठक होनी है।
पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने विधानसभा उपचुनाव से पूर्व दोनों नेताओं की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की अकेले में यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात को ले कर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात में भी सीएम योगी ने इस विषय पर चर्चा की थी। तब उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में लिंगायत समेत सनातन धर्म से जुड़े अलग-अलग संप्रदाय को आमंत्रित करने की योजना है। संघ ने सीएम योगी के इस विचार का समर्थन किया था।