Uttarakhand News: अल्मोड़ा में भीषण हादसा, 38 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां सल्ट क्षेत्र के मर्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि बस 42 सीटर थी, जिसमें काफी लोग सवार थे. गाड़ी से कुछ लोग नीचे छिटक कर नीचे गिरे जिन्होंने ये जानकारी दूसरो तक पहुंचाई. फिलहाल, एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके पर पहुंचे हैं. SDRF को मामले की सूचना दे दी गई है. साथ ही नैनीताल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि बस में काफी बॉडी फंसी हुई है. बस को काट कर बॉडी निकलने की कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.
Also Read: Delhi Murder : युवक की गोली मारकर हत्या, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा