UP News : मुंबई जाएगी यूपी एटीएस टीम, सीएम योगी से जुड़े धमकी मामले की होगी जांच

UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर यूपी एटीएस मुंबई जायेगी और सभी तथ्यों को देखकर मामले की जांच करेगी। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले पर हम महाराष्ट्र पुलिस से जानकारी ले रहे हैं।

बताते चलें कि सीएम योगी को इस्तीफा न देने पर बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी दी गई थी। ये धमकी महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज करके दी गई थी जिसकी जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस को दी।

वहीँ इस मामले में मुंबई पुलिस ने 24 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी करने वाली महिला की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती थी। उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं। पुलिस ने बताया कि महिला अच्छी तरह से शिक्षित है, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें – Jammu & Kashmir News: श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट, धमाके में 12 लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.