Lucknow News : भाजपा का मन्त्र ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’, उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
Lucknow News : जहां एक तरफ विपक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का विरोध कर रहा है तो वहीँ भारतीय जनता पार्टी ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ के मंत्र के साथ काम कर रही है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर पूरे बहुमत से जीतेगी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव स्वयं गहरे तनाव के दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस ने उनका साथ छोड़ दिया है। महाराष्ट्र और झारखंड में भी कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया है इसलिए वे स्वयं तनाव में है।
केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ के मंत्र के साथ लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक देश ने प्रगति के इतने कीर्तिमान स्थापित किए हैं कि पूरी दुनिया में भारत को जो सम्मान 2014 से पहले नहीं मिल पाता था वो हमने अर्जित किया है। इसलिए अखिलेश यादव उपचुनाव में 9 की 9 सीटें हार रहे हैं जिस कारण वे बौखला गए हैं। जनता पूरी तरह से भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है।
ये भी पढ़ें – Wayanad Election : प्रियंका ने की चुनावी जनसभा, जनता से कहा-केवल व्यापारी मित्रों के लिए है मोदी सरकार