Lucknow News : भैया दूज पर जेल में बंद भाइयों को टीका कर सकेंगी बहनें, तलाशी के बाद होगी एंट्री
Lucknow News : राजधानी लखनऊ में जेल में बंद भाइयों को टीका लगाने वाली बहनों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इसके लिए खुली मुलाकात रखी जाएगी। बहनों को चार चरणों में तलाशी के बाद जेल के अंदर एंट्री दी जाएगी।
रविवार को गोसाईंगंज स्थित जिला जेल में बंद बंदियों से बहनें खुली मुलाकात कर रही हैं। जेल प्रशासन की तरफ से एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन सम्बंधित कार्रवाई को लेकर चार काउंटर बनाये गए हैं। जेल अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही मातहतों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश उन्हें दिए हैं। एआईजी जेल धर्मेंद्र सिंह ने भैया दूज पर जेलों में बंद बंदियों की खुली मुलाकात कराए जाने को लेकर आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें – CM योगी को धमकी देने के मामले में महिला गिरफ्तार, पुलिस अलर्ट