IND vs NZ 3rd Test: धमाकेदार फिफ्टी के साथ पंत ने जगाई उम्मीद, भारत को जीत के लिए 55 रनों की दरकार

India vs New Zealand 3rd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले का आज (3 नवंबर) तीसरा दिन है.

IND vs NZ 3rd Test

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 53 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

अभी तक भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 92 रन बनाए हैं. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 55 रनों की जरूरत है.

ऋषभ पंत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. वे 50 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया है. वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद हैं.

IND vs NZ 3rd Test

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. बता दें कि इस मुकाबले में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन टांगे. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 28 रनों की लीड मिली. भारतीय टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. अब वह इस मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के क्वालिफिकिशन के लिहाज से भी भारत के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है.

Also Read: IPL 2025 Most Expensive Players: इन 10 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 200 करोड़ रुपये, ऑक्शन से पहले मालामाल हुए कई प्लेयर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.