IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट में दिखा रोहित ब्रिगेड का जलवा, भारतीय गेंदबाजी के आगे धराशायी हुई न्यूजीलैंड

IND vs NZ 2nd Day: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरे दिन का खत्म होने तक 9 विकेट पर 171 रन हैं. इस तरह कीवी टीम की बढ़त 143 रनों की हो गई है.

IND vs NZ 3rd Test

न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल और विलियम ओरूके नॉटआउट हैं. वहीं, अब तक भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. रवीन्द्र जडेजा को 4 कामयाबी मिली है. इसके अलावा रवि अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.

आपको बता दें कि आज दूसरे दिन दोनों टीमों के 15 बल्लेबाज पवैलियन लौटे.

इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 4 विकेट पर 84 रनों से आगे खेलना शुरू किया. भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 96 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. नतीजतन, भारतीय टीम 263 रनों पर सिमट गई.

ऋषभ पंत 59 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि शुभमन गिल ने 146 गेंदों पर 90 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया.

IND vs NZ 3rd Test

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों के लगातार पवैलियन लौटने का सिलसिला शुरू हो गया. सरफराज खान बिना कोई रन बनाए चलते बने. रवीन्द्र जडेजा ने 14 रन बनाए. वहीं, रवि अश्विन ने 6 रनों का योगदान दिया. आकाशदीप जीरो पर आउट हुए. हालांकि, वाशिंगटन सुंदर ने 38 रनों का अहम योगदान दिया.

Also Read: IPL 2025 Most Expensive Players: इन 10 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 200 करोड़ रुपये, ऑक्शन से पहले मालामाल हुए कई प्लेयर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.