पीएम मोदी और यूनानी प्रधानमंत्री की हुई अहम मुद्दों पर बातचीत, कई क्षेत्रीय मुद्दों पर की चर्चा

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूनान के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोताकिस के बीच हाल ही में हुई फोन पर बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई। इस महत्वपूर्ण वार्ता में दोनों नेताओं ने भारत और यूनान के बीच सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे व्यापार, रक्षा, नौवहन और संपर्क पर चर्चा की और भविष्य में इसे और बढ़ाने का संकल्प लिया।

सूत्रों के अनुसार, यूनानी प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने पीएम मोदी को हालिया चुनावों में पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी और उनके नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा को सराहा। दोनों नेताओं ने इस साल की शुरुआत में मित्सोताकिस की भारत यात्रा के बाद हुई प्रगति की समीक्षा की। पीएम मोदी ने इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों में आई नई गति की सराहना की और इसे भविष्य में और गहरा करने का इरादा व्यक्त किया।

बातचीत के दौरान भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईईसी) पर भी विशेष चर्चा की गई। आईएमईईसी परियोजना, जिसे पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की महत्वाकांक्षी योजना माना जा रहा है, भारत से लेकर पश्चिम एशिया और यूरोप तक आर्थिक और संपर्क नेटवर्क का विस्तार करेगी। इस गलियारे से भारत, यूनान, और अन्य यूरोपीय देशों को व्यापार और निवेश के क्षेत्र में विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा, दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के मौजूदा हालात और विभिन्न क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इन वार्ताओं से भारत और यूनान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त करने की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ने की संभावना है।

Also Read: Israel Hezbollah War: लेबनान के गांवों पर इजरायली हमलों से मची तबाही, 45 की मौत, हजारों ने किया पलायन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.