Israel Hezbollah War: लेबनान के गांवों पर इजरायली हमलों से मची तबाही, 45 की मौत, हजारों ने किया पलायन

Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्ला के बीच बढ़ते संघर्ष ने लेबनान के कई गांवों को बुरी तरह प्रभावित किया है। शुक्रवार को लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्रों पर हुए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नौ गांवों पर किए गए हमलों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन हमलों ने लेबनान में भय और अस्थिरता का माहौल पैदा कर दिया है।

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) के अनुसार, ओलाक गांव में हुए हवाई हमले में चार लोग मारे गए हैं। यह क्षेत्र हिजबुल्ला के मजबूत समर्थन वाले इलाकों में से एक है, और इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाते हुए वहां भी हमले किए हैं। हाल ही में, दक्षिणी उपनगर दहिए में भी इजरायली हमले हुए, जहां हिजबुल्ला के कई ठिकाने हैं, हालांकि इन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हजारों लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर किया पलायन

इजरायली बमबारी से बचने के लिए अब तक लगभग 60 हजार लेबनानी अपने घर छोड़ चुके हैं। बालबेक-हर्मेल क्षेत्र से सांसद हुसैन हज हसन ने जानकारी दी कि इस संघर्ष से प्रभावित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सुरक्षित स्थानों की तलाश में ये लोग अपने गांवों और घरों को छोड़कर अस्थायी शिविरों की ओर जा रहे हैं। हालांकि, अभी भी कई लोग गांवों में फंसे हुए हैं और उन्हें राहत या बचाव कार्यों की जरूरत है।

सुरक्षा और मानवीय संकट की स्थिति

इस संघर्ष ने लेबनान में मानवीय संकट को गहरा कर दिया है। इजरायल और हिजबुल्ला के बीच जारी तनाव ने पूरे क्षेत्र को युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है, जिससे आम नागरिक सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। लेबनान सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लोगों को सुरक्षित निकालने और उनकी मदद के लिए प्रयास तेज करने की अपील की जा रही है।

Also Read: Wave Of Unrest In Bangladesh: शेख हसीना की सहयोगी जातिया पार्टी के दफ्तर में की तोड़फोड़ और आगजनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.