Moradabad: एसटीएफ ने ढाई लाख के इनामी फहीम को किया गिरफ्तार, 4 राज्यों की पुलिस को थी तलाश
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुरादाबाद में एसटीएफ को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी। जब ढाई लाख के ईनामी बदमाश फहीम एटीएम को घेराबंदी कर गिरफ्तार (Faheem ATM Arrest) कर लिया। फहीम एटीएम पर कई राज्यों में लूट की घटनाओं के मामले दर्ज है। बदमाश के पास से उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस के अलावा 10 हजार 670 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी फहीम एटीएम (Faheem ATM) लूट, हत्या और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। मुरादाबाद पुलिस समेत अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार 29 मई 2023 को सीतापुर जेल से 3 माह की पैरोल पर छूटने के बाद से फरार चल रहे फहीम ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गोवा में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।
बताया जा रहा है कि कांठ के उमरी कलां निवासी फहीम एटीएम को हत्या के एक मामले में पांच मई 2022 को बिजनौर जेल से मुरादाबाद कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से लौटते समय फहीम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हुआ था फरार
इसके बाद पुलिस ने 17 जून 2022 को फहीम (Faheem ATM Arrest) को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा और फिर उसे बिजनौर जेल भेज दिया गया। इसके बाद उसे प्रशासनिक आधार पर सीतापुर जेल स्थानांतरित किया गया। मई 2023 में फहीम ने खुद को बीमार बताकर इलाज के लिए हाईकोर्ट में पैरोल की अर्जी दाखिल की। अदालत ने उसे तीन माह की सशर्त पैरोल दे दी। मगर जेल से बाहर आते ही फहीम फिर से फरार हो गया।
फहीम के पेश न होने पर सीतापुर जेल प्रशासन ने मुरादाबाद पुलिस को उसकी सूचना दी। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। जिसे DIG ने बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया। बरेली जोन के एडीजी ने इनाम राशि को बढ़ाते हुए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया। यह राशि बाद में ढाई लाख रुपये तक पहुंच गई।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार विभिन्न शहरों में दबिश दे रही थीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फहीम की गिरफ्तारी से कई गंभीर मामलों का खुलासा होगा और उसके फरारी के दौरान किए गए अपराधों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
Also Read: Lucknow News: फांसी के फंदे से लटके मिले दो शव, इलाके में मचा हड़कंप