UP Politics: केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- सपा का PDA असल में छलावा
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीति दलों ने जोरशोर से प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले लिया।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट पर अखिलेश यादव का पीडीए पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ‘PDA’ असल में एक छलावा है यह ‘पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक’ का नहीं, बल्कि ‘परिवारवाद-दंगाई-अपराधी’ का गठबंधन है।
अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘दूसरी ओर, भाजपा का ‘PDA’ है – प्रगति, विकास और सुशासन! भाजपा ने सुशासन और भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के अपने संकल्प को दृढ़ता से निभाते हुए विकास के पथ पर देश को आगे बढ़ाया है। अब जनता जानती है कि असली PDA कौन लेकर आया है – जो देश की तरक्की में यकीन रखता है, और वो जो केवल झूठे नारों में’।
प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसीलिए हर सीट पर जातीय समीकरण साधने के लिए बीजेपी ने NDA के 10-10 विधायकों को भी तैनात करने की रणनीति बनाई है। साथ ही प्रभारी मंत्रियों के साथ सांसदों को भी चुनावी प्रचार के मैदान में उतारा जाएगा। वहीं जनप्रतिनिधियों को मंडल व शक्ति केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Also Read : जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के…