Lucknow News : आतिशबाजी से कई जगह लगी आग, एक युवक का चेहरा जला
Lucknow News : दीपावली पर आतिशबाजी के चलते राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। आग की लपट से एक युवक का चेहरा जल गया। दमकलकर्मियों ने कई जगह आग पर काबू पाया।
चौक के लाजपतनगर में किरण परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहती हैं। देर रात वह परिवार के पांच लोगों के साथ सो रही थीं। तभी धुएं की घुटन के कारण सभी की आंख खुल गईं। आनन फानन सभी लोग चीख पुकार मचाते हुए मकान के बाहर भाग गए। जबकि किरण के परिवार के सौरभ सिंह दूसरी मंजिल पर लगी आग देखने पहुंच गए। वह पहली मंजिल पर पहुंचे ही थे तभी आग की लपट से उनका चेहरा जल गया। दमकलकर्मियाें ने दो गाड़ियों से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
वहीँ ट्रामा सेंटर की पार्किंग में बृहस्पतिवार रात कई दिन से खड़ी कार में लग गई। हादसा कार पर रॉकेट गिरने से हुआ। दमकल ने आग की चपेट में आने से अन्य गाड़ियों को बचा लिया। हादसे से वहां अफरातफरी मच गई। दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
इसके अलावा नाका के राजेंद्रनगर स्थित सैनेट्री के गोदाम में राॅकेट गिरने से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पांच गाड़ियों से आग बुझा ली। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
राजधानी के ठाकुरगंज, सरोजिनीनगर, कैंट, राजाजीपुरम, बालागंज समेत कई इलाकों में तकरीबन पंद्रह से ज्यादा आग लगने की घटनाएं हुईं। फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने इन घटनाओं में समय रहते आग बुझाकर लोगों को सुरक्षित निकाला है।
ये भी पढ़ें – Bijnor Accident: पेड़ से टकराई कार, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल