Hathras Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत
Hathras Accident: प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगो की मौत हो गयी। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर केवल गढ़ी के पास सवारियों से भरी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में दो महिला और दो मासूम की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। कार में एक परिवार के आठ सदस्य सवार थे।
हादसे में दोनों परिवार से एक-एक महिला और एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना से दोनों परिवार में मातम छा गया है।
सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।