2024 US Presidential Election: कमला हैरिस ने जो बाइडेन के विवादास्पद ‘कचरा’ बयान से बनाई दूरी, दी सफाई
2024 US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस बयान से दूरी बना ली है, जिसमें उन्होंने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को ‘कचरा’ कहा था। इस बयान ने अमेरिका में राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है, और अब बाइडेन के बयान को लेकर ट्रंप ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है।
कमला हैरिस ने बाइडेन के बयान पर दिया स्पष्टीकरण
कमला हैरिस ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पहले ही अपनी टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण दे दिया है। मैं भी स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं लोगों की इस आधार पर आलोचना करने से असहमत हूं कि वे किसे वोट देते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं जो काम करती हूं, वह सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करना है, चाहे वे मुझे समर्थन दें या न दें। एक राष्ट्रपति के रूप में, मैं सभी अमेरिकियों की सेवा करूंगी, चाहे वे मेरे लिए वोट करें या न करें।”
बाइडेन के बयान ने बढ़ाई विवाद की गर्मी
बाइडेन ने एक रैली में अपने समर्थकों के सामने कहा था, “मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह ट्रंप के समर्थक हैं।” उन्होंने कहा कि ट्रंप के एक समर्थक ने हाल ही में प्यूर्टो रिको को ‘कूड़े का तैरता हुआ द्वीप’ कहकर अपमानित किया था। बाइडेन ने कहा कि उनके राज्य डेलावेयर में प्यूर्टो रिको से आए लोग सभ्य और सम्माननीय हैं।
ट्रंप का पलटवार: ‘कचरा ट्रक’ में पहुंचे रैली
इस बयान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अपने अंदाज में चुनावी मुद्दा बनाते हुए बाइडेन पर पलटवार किया। ट्रंप विस्कॉन्सिन में एक रैली के लिए कचरे का ट्रक चलाकर पहुंचे, जिस पर चमकीली कंस्ट्रक्शन जैकेट पहने हुए थे। ट्रक से उतरते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा, “यह ट्रक कमला और जो बाइडेन के सम्मान में है। जो बाइडेन का बयान बेहद अपमानजनक है।”
बता दे, बाइडेन के इस बयान से अमेरिकी राजनीति में न केवल हलचल मची हुई है, बल्कि यह दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच भी खींचतान का कारण बन गया है। कमला हैरिस ने इस पर सफाई देकर संतुलन बनाने की कोशिश की है, जबकि ट्रंप इसे भुनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।