Massive Explosion In Mexico City: मेक्सिको के स्टील प्लांट में हुआ भीषण विस्फोट, 12 की मौत, जांच जारी

Massive Explosion In Mexico City: मेक्सिको के ट्लाक्सकाला राज्य में एक स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट और आग की घटना सामने आई है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना मेक्सिको सिटी से लगभग 140 किलोमीटर दूर एक्लोजटोक क्षेत्र में स्थित प्लांट में घटी।

घटना तड़के करीब तीन बजे की है जब ‘ट्लाक्सकाला स्टेट सिविल प्रोटेक्शन’ को प्लांट में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। शुरुआती जांच में यह पाया गया कि पिघला हुआ स्टील जब पानी के संपर्क में आया, तब विस्फोट हुआ और आग लग गई। अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन जांच अभी भी जारी है।

घायलों और पीड़ितों के प्रति संवेदना

ट्लाक्सकाला राज्य की गवर्नर, लोरेना क्यूएलर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घटना के प्रभावित परिवारों के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि हादसे में घायल व्यक्ति की स्थिति के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

सुरक्षा उपाय और प्लांट बंद

अधिकारियों ने प्लांट को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है और घटनास्थल को सुरक्षित करने के लिए आपातकालीन कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए पूरे इलाके की गहन जांच की जा रही है। ट्लाक्सकाला स्टेट सिविल प्रोटेक्शन की टीम ने बयान जारी कर कहा कि वे घटना के कारणों की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

Also Read: China’s ‘Dream’ Mission: शेनझोउ-19 लॉन्च, पहली महिला अंतरिक्ष इंजीनियर के साथ 3 अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन के लिए रवाना

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.