Israel-Hamas War: गाजा में इजरायली हमलों से मचा कोहराम, महिलाओं और बच्चों समेत 88 लोगों की मौत
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों की तीव्रता बढ़ती जा रही है। गाजा के उत्तरी हिस्से में किए गए हवाई हमलों में कम से कम 88 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार, लगातार बढ़ रहे हवाई हमलों से क्षेत्र में हालात बेहद नाजुक हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर पर इजरायली सेना द्वारा मंगलवार को दो प्रमुख हमले किए गए। इनमें से पहले हमले में एक पांच मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें 70 से अधिक लोग मारे गए और 23 लोग अब भी लापता हैं। दूसरी ओर, उसी दिन शाम को हुए एक अन्य हमले में 18 लोगों की मौत की खबर है। मारे गए लोगों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं, जिससे गाजा के नागरिकों में भय और निराशा का माहौल है।
इजरायली सेना ने बढ़ाए हमले, जमीनी अभियान शुरू
इजरायल ने उत्तरी गाजा पर हमलों की तीव्रता में और वृद्धि करते हुए एक व्यापक जमीनी अभियान भी शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य उन हमास आतंकवादियों को निशाना बनाना है, जो संघर्ष के एक साल से अधिक समय बाद फिर से सक्रिय हो गए हैं। इजरायली सेना के अनुसार, हाल में एक गाजा अस्पताल में छापेमारी के दौरान हमास के 100 आतंकवादियों को पकड़ा गया है।
गाजा में बिगड़ते हालात, सहायता की कमी ने बढ़ाई मुश्किलें
गाजा में नागरिकों के लिए स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रभावित हुई हैं। इजरायली बलों द्वारा कुछ चिकित्सकों को हिरासत में लिए जाने के कारण घायल नागरिकों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही इजरायल ने एक नया कानून पारित किया है, जिससे फलस्तीनी शरणार्थियों को सहायता देने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की कार्यवाही में भी कठिनाई आ सकती है। इस कानून के चलते गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता पहुँचाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।
Also Read: कनाडा में भारतीयों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, 4 भारतीयों की मौत, एक महिला की बची जान