Bhadohi News : प्रिंसिपल हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में अरेस्ट, सुपारी देकर कराया गया मर्डर
Bhadohi News : भदोही पुलिस को बुधवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने मुठभेड़ में इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाशों को अरेस्ट किया है। बता दें कि बीते 21 अक्टूबर को प्रधानाचार्य की रास्ते में गाड़ी रोककर हत्या कर दी गई थी।
बुधवार को पुलिस ने दुर्गागंज इलाके के शेरपुर गोपालहा के पास मुखबिर की सूचना पर ट्रैप लगाया था। इस दौरान दो बाइक सवारों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में फाफामऊ निवासी शकील (50) को बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने शकील के साथ आशीष निवासी प्रयागराज को भी गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या 27 साल पहले हुई हत्या को लेकर हुई थी। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए प्रयागराज के चिल्ला शिवकुटी निवासी सौरभ सिंह ने प्रयागराज के ही रूदापुर, फाफामऊ निवासी मो. कलीम के साथ मिलकर भाड़े के शूटरों से प्रधानाचार्य की हत्या कराई थी। 12 दिसंबर 1997 में हत्याकांड के मास्टरमाइंड सौरभ सिंह के पिता अजय बहादुर सिंह की ज्ञानपुर नहर के पास हत्या कर दी गई थी। जिसमें योगेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई अनिल सिंह आरोपी थे। हालांकि बाद में वे कोर्ट से बरी हो गए थे।
ये भी पढ़ें – Lucknow News : दीपावली को लेकर अस्पतालों में अलर्ट, 31 अक्टूबर को बदला रहेगा ओपीडी का समय