Lucknow: नगर आयुक्त से अभद्रता और लेखा विभाग में फेंकी फाइलें, ठेकेदारों पर FIR दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से अभद्रता मामले में हजरतगंज थाने में ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इससे पहले बीते मंगलवार को पुराने भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदारों ने मुख्यालय में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान ठेकेदार राम कृष्ण मिश्र जमीन पर लेट गए। आरोप है कि इस बीच ठेकेदारों ने नगर आयुक्त से अभद्रता भी की और लेखा विभाग जाकर वहां फाइलें भी इधर उधर फेंक दी।
भुगतान ना होने से नाराज थे ठेकेदार
दरअसल मंगलवार को मुख्यालय में हंगामा करने पहुंचे ठेकेदारों का भुगतान करीब 2010 से बकाया है। बताया जा रहा है कि करीब 300 ठेकेदारों का 5-5 लाख रुपए भुगतान नगर निगम में बकाया है। इसे लेकर ठेकेदारों ने कई बार अधिकारियों से बात की लेकिन बात नहीं बनी।
ठेकेदारों ने नगर आयुक्त से मिलने की बात कही लेकिन जब मुलाकात नहीं हुई तो प्रदर्शन करने लगे। आरोप है कि बात करने पहुंचे नगर आयुक्त समेत अन्य अफसरों से भी इस दौरान अभद्रता की गई है। भुगतान के मामले में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पुरानी फाइलों की जांच के बाद प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अफसरों से अभद्रता करने, हंगामा और फाइल फेंकने के मामले में कई नामजद व अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें ठेकेदार राम कृष्ण, राकेश सिंह, वीरेंद्र चौरसिया शामिल हैं। इनके अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
वहीं, मुख्यालय में हंगामे की सूचना पर पहुंची हजरतगंज पुलिस सभी को लेकर थाने आ गई। यहां देर शाम ठेकेदारों को जमानत मिल गई। इस कार्रवाई के बाद से ठेकेदारों में भी आक्रोश व्याप्त है।
Also Read: Ballia News: पुलिस के जवानों से भरी बस खाई में पलटी, 29 लोग घायल