UP Board Exam : ड्यूटी करने वाले शिक्षक-कर्मचारियों का बढ़ा पारिश्रमिक, अब मिलेगी इतनी धनराशि

UP Board Exam : योगी सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को दी जाने वाली धनराशि में इजाफा किया है। इस आशय का एक आदेश उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है। विशेष सचिव आलोक कुमार की तरफ से जारी आदेशानुसार बढ़ी हुई दर के साथ पारिश्रमिक 2025-26 से लागू होंगी।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र व्यवस्थापकों को अब प्रति पाली 100 रुपये और प्रतिदिन 200 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। अभी तक यह प्रति पाली 80 रुपये और प्रतिदिन 160 रुपये दिया जाता था। इसी तरह अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को भुगतान प्रति पाली 60 रुपये और प्रतिदिन 120 रुपये कर दिया गया है। अभी तक यह प्रति पाली 53 रुपये और प्रतिदिन 106 रुपये था। जबकि कक्ष निरीक्षकों को पारिश्रमिक प्रतिदिन 96 रुपये के स्थान पर 100 रुपये मिलेगा।

40 रुपये प्रति पाली से होगा लिपिकों को भुगतान

आदेश के अनुसार, लिपिकों को प्रति पाली 33 रुपये की बजाए 40 रुपये और बंडल वाहक को 16 रुपये की बजाए 20 रुपये मिलेंगे। जबकि, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रति पाली 30 रुपये मिलेंगे। अभी तक इन्हें 26 रुपये 50 पैसे मिलते थे। वहीं, संकलन केंद्र मुख्य नियंत्रक को प्रतिदिन 67 रुपये की जगह 75 रुपये और उपनियंत्रक को 53 रुपये की जगह 60 रुपये मिलेंगे।

तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का पारिश्रमिक भी बढ़ा

सह उपनियंत्रक का पारिश्रमिक 48 रुपये से 55 रुपये और कोठारी का 44 रुपये से 50 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। जबकि, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का पारिश्रमिक अब 30 रुपये से 40 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। वहीं, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो को 14 रुपये की बजाए 20 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। वहीं, मूल्यांकन केंद्र मुख्य नियंत्रक एवं उप नियंत्रक को प्रति परीक्षक 6 रुपये की बजाए आठ रुपये मिलेंगे, जबकि सह उपनियंत्रक को प्रति परीक्षक 5 रुपये की बजाए 7 रुपये मिलेंगे।

परीक्षा के दौरान जलपान व्यय भी बढ़ा दिया गया है। अब इसके लिए 20 रुपये की बजाए 25 रुपये मिलेंगे। कक्ष नियंत्रक का पारिश्रमिक भी 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – गरीब विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में जुटी योगी सरकार, प्रदेश में खुले 100 से अधिक सर्वोदय विद्यालय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.