राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, कई घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार दोपहर बाद एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए।
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में एक बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया है। हादसा लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के नजदीक मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब हुआ। सालासर की तरफ से लक्ष्मणगढ़ आ रही प्राइवेट बस पुलिया से जा टकराई
बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली एक प्राइवेट बस हाइवे-25 पर सड़क किनारे सवारी उतारने के लिए रुकी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस ने टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में मिनी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और उसमें बैठी सवारियां फंस गईं। आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला गया।
Also Read: Rozgar Mela: PM मोदी ने रोजगार मेले में वितरित किए 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति…