VIDEO: गाजियाबाद कोर्ट में बवाल, वकीलों और पुलिस के बीच भिड़ंत, लाठीचार्ज में कई वकील घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के गाजियाबाद की जिला कोर्ट में मंगलवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब यहां वकीलों और पुलिस के बीच जमकर कुर्सियां चलीं। इतना ही नहीं इस बवाल के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया। जिसमें कई वकील चोटिल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े एक मामले में कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे। सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज से बदसलूकी कर दी। जिसके बाद जिला जजों ने कोर्ट परिसर में पुलिस बुला ली।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों पर कोर्ट रूम में ही लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई वकील घायल हो गए। तो वहीं इस घटना के बाद जिला जजों ने कोर्ट रूम में कार्य का बहिष्कार कर दिया है। कोर्ट रूम में ही वकीलों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर खबर है कि इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद ही वकीलों की तरफ से आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि 30 से 35 की संख्या में पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में ही वकीलों को लाठी से पीट रहे हैं। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वकीलों को कोर्ट रूम में मौजूद कुर्सियों से भी उठाकर मारते नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद जिला कोर्ट रूम में वकीलों की पिटाई का मामला अब पुलिस, जज बनाम वकीलों के बीच हो गया है।
गाजियाबाद जिला न्यायलय में वकीलों के बवाल के बाद CRPF को सुरक्षा के लिए कोर्ट में तैनात किया गया है। जज और वकीलों के बाद वकीलों ने जज के चैंबर को घेर लिया था।
Also Read: Lucknow: रिजा मेडिकल सेंटर में अवैध वसूली का खेल, फिट-अनफिट के नाम पर वसूले जा रहे…