WTC 2025 Final Qualification Scenario: भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत इन 5 टीमों में WTC फाइनल की टक्कर
WTC 2025 Final Qualification Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) की पॉइंट्स टेबल कुछ दिन पहले तक एकतरफा लग रही थी. और रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने बाकी टीमों पर अच्छी लीड बनाई हुई थी.
लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की दो मैचों में हार के बाद फाइनल के सारे समीकरण बदल गए हैं. अब दो या तीन नहीं बल्कि फाइनल के लिए पांच टीमों के बीच सीधी टक्कर है. तो आइए जानते हैं कि अब हर एक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में अधिकतम कितने पॉइंट्स हासिल कर सकती है.
इन 5 टीमों के बीच है टक्कर
1- भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में टॉप पर है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 62.82 है. मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल में टीम इंडिया को अभी 6 और मैच खेलने हैं. यदि भारतीय टीम को फाइनल में जगह सुनिश्चित करनी है, तो 6 मुकाबलों में कम से कम चार जीत दर्ज करनी होंगी.
अब बचे हुए मुकाबलों के बाद भारत का अधिकतम पॉइंट्स प्रतिशत 74.56 रह सकता है.
2- ऑस्ट्रेलिया फिलहाल, 62.50 के पॉइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है. ऐसे में अगर कंगारू टीम सभी मैच जीत लेती है, तो वह टॉप पर फिनिश करेगी। क्योंकि उसका अधिकतम पॉइंट्स प्रतिशत 76.32 जा सकता है.
अभी ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर भारत के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी उसके 2 टेस्ट मैच होने हैं.
3- श्रीलंका ने हाल ही में न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था. दरअसल, उसी सीरीज के बाद श्रीलंका की फाइनल की उम्मीद जगी है. श्रीलंका अभी 55.56 के पॉइंट्स प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है. और यह अधिकतम 69.23 तक जा सकता है. श्रीलंका को अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेलने हैं.
4- न्यूजीलैंड भी कुछ दिन पहले तक टेबल में निचले स्थानों पर मौजूद था. लेकिन भारत के खिलाफ दो मैच जीतने के बाद कीवी टीम ने दूसरा फाइनल खेलने की उम्मीद बांधी हुई है. WTC इतिहास की सबसे पहली विजेता टीम न्यूजीलैंड का अधिकतम पॉइंट्स प्रतिशत 64.29 तक जा सकता है.
5- वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल की राह बहुत मुश्किल लग रही है. क्योंकि खिताबी भिड़ंत में जाने के लिए उसे अपने बाकी सभी मैच तो जीतने ही हैं बल्कि उसके बाद भी अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ सकता है. अफ्रीका को अभी बांग्लादेश के खिलाफ एक, वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं. हालांकि, साऊथ अफ्रीका के फाइनल में जाने की कम ही उम्मीद नजर आती है.
Also Read: Indian Captains Most Test Defeats At Home: ये हैं घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा हार झेलने वाले भारतीय कप्तान