बिजनौर में दर्दनाक हादसा: तीन साल की मासूम के साथ ट्रेन की चपेट में आई महिला, मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बिजनौर में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन वर्षीय बच्ची के साथ एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव रायपुर निवासी हारुन की पत्नी गुलफ्शा (38) अपनी तीन वर्षीय बेटी शहरीन को साथ लेकर मौअजमपुर अड्डे पर डाक्टर से दवाई लेने गई थी। दवाई लेकर लौटते समय महिला मौअजमपुर रेलवे स्टेशन से होकर अपने गांव की ओर जाने लगी। उस समय रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान महिला बच्ची सहित हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला मालगाड़ी को पारकर जैसे ही दूसरे रेलवे ट्रैक पर पहुंची। तभी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर लगने से मां बेटी की मौके पर ही मौत गई। महिला के परिजनों ने बताया कि महिला ऊंचा सुनती थी। यही कारण रहा कि उसे ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया और वह हादसे का शिकार हो गई।
मौके पर पहुंचकर रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। दुर्घटना में सबसे छोटी बेटी शहरीन की मां के साथ मौत हो गई।
Also Read: Chitrakoot: रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिली नर्स, बंधे हुए थे हाथ-पैर, लापरवाही के आरोप में SHO सस्पेंड