पुलिस कस्टडी में मौत: सीएम योगी से मिला पीड़ित परिवार, 10 लाख की आर्थिक मदद के साथ सरकारी आवास…
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शनिवार को पुलिस हिरासत में कारोबारी की मौत हो गई थी। जिसके बाद आज सोमवार को पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
इस दौरान सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद दी। इसके साथ ही सरकार आवास और बच्चों की फ्री शिक्षा का आश्वासन भी दिया।
मुलाकात के दौरान विधायक योगेश शुक्ला और सभासद शैलेंद्र वर्मा भी पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। बता दें कि चिनहट में शुक्रवार रात को पुलिस ने देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके में रहने वाले दो भाइयों मोहित पांडेय और शोभाराम पांडेय को झगड़े के एक मामले में घर से उठा लिया और कोतवाली ले गई। शनिवार सुबह मोहित पांडेय (32) की कोतवाली में तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मोहित की मौत मामले में चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अखिलेश यादव ने कहा था ‘अत्याचार गृह’
तो वहीं चिनहट थाने में बंद किये गए मोहित पांडेय की मौत पर सियासी बवाल मच गया था। जहां एक तरफ मृतक के परिजनों ने रविवार को सड़क जाम कर मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। वहीँ समाजवादी पार्टी की नेता पूजा शुक्ला को पुलिस ने प्रदर्शन करते गिरफ्तार कर लिया। मोहित की मौत पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तीखा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए।
हिरासत में मोहित के साथ बंद उसके भाई शोभाराम ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि भाई को लॉकअप में टॉर्चर किया गया है। उसे पीटा गया है। तबीयत खराब होने के बाद भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया गया। मामले में मां की तहरीर पर चिनहट थाना इंस्पेक्टर और चचेरे भाई आदेश सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read: बहराइच हिंसा : रामगोपाल हत्याकांड के चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक दोनों पक्षों से 115 गिरफ्तारी