UP News : ‘कटेंगे तो बटेंगे’ को आरएसएस का समर्थन, होसबोले ने कहा-हमें इसे आचरण में लाना चाहिए

UP News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस बार मथुरा स्थित गऊ ग्राम परखम के दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र में आयोजित हुई। बैठक में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कटेंगे तो बटेंगे वाले बयान पर अपना समर्थन जाहिर किया। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं की एकता और उनकी भलाई के लिए इसे हमें आचरण में लाना चाहिए।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरएसएस को लेकर कहा कि पूरे देश में संघ की 72354 शाखाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में एकता बनाये रखना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही खुद की रक्षा भी उतनी ही जरूरी है।

दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए हैं। दुनिया में कहीं भी किसी भी हिंदू को दिक्कत है तो वो मदद के लिए भारत की तरफ ही देखता है। हिंदुओं को तोड़ने के लिए लोग काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच मथुरा में लम्बी बातचीत हुई।

ये भी पढ़ें – UP News : अजय राय ने असम के सीएम पर उठाया सवाल, कहा-बीजेपी के लोग करते हैं बिजनेस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.