UP Board : परीक्षार्थियों के लिए भूल सुधारने का मौका, जानिए किस तारीख तक खुली रहेगी वेबसाइट

UP Board : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा फॉर्म में भूल सुधारने का मौका दे रहा है। इसके लिए 12 नवंबर तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट खुली रहेगी।

बता दें कि बोर्ड की वेबसाइट को 25 अक्टूबर को परीक्षार्थियों के लिए खोल दिया गया है। परीक्षार्थी विषय, नाम में वर्तनी की गलती, लिंग या जाति आदि की गलती का सुधार सकते हैं। कक्षा 11 में अंकित हाईस्कूल की त्रुटियों में भी सुधार का विकल्प खुला रहेगा।

परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की बेवसाइट पर परीक्षा कॉलम में जाकर अपने जन्मतिथि और नाम, पिता के नाम के साथ संशोधन कर सकते हैं। विद्यालय भी प्रपत्रों को अपलोड करने अथवा परीक्षा संबंधी कोई संशोधन कर सकेंगे। बोर्ड की तरफ से यह अंतिम अवसर है।

ये भी पढ़ें –UP By Election: फूलपुर से नामांकन करने वाले सुरेश यादव को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.