Lucknow News : एलडीए अधिकारियों को किसानों ने पकड़ कर बैठाया, मौके पर पहुंची पुलिस
Lucknow News : राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सर्वे करने गई लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम को किसानों ने पकड़ कर बैठा लिया। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर अधिकारियों को बैठाये जाने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अधिकारियों को वहां से हटवाया। किसानों ने सर्वे कर रहे जेई प्रमोद पांडे और भरत पांडे को पकड़कर बैठा लिया। किसानों से बातचीत के बाद पुलिस ने अधिकारियों को छुड़वाया है।
गौरतलब है कि एलडीए और किसानों के बीच भूमि अधिग्रहण को लेकर कई मामलों में विवाद चल रहा है। किसानों ने मुआवजे समेत कई मांगों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ के सुल्तानपुर रोड स्थित खुर्दही में किसानों ने एनएच को जाम कर प्रदर्शन किया था।
किसानों का कहना है कि एलडीए और आवास विकास जबरन उनकी जमीनों का सर्किल रेट से कम दामों में अधिग्रहण कर रहा है। उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए तभी वह जमीनें देंगे। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि हर बार अधिकारी आते हैं और सिर्फ कोरे आश्वासन देकर लौट जाते हैं।
ये भी पढ़ें – 10 साल पहले जलाई थी बस्ती, अदालत ने 101 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा