UP ByPolls 2024: ‘ऐतिहासिक परिणाम आएगा और…’, फूफा-भतीजा की जंग में अखिलेश यादव ने की भविष्यवाणी
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सूबे की सियासत उठापटक तेज हो गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा समेत कई दलों ने अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है.
इस उपचुनाव में सबसे अधिक चर्चा मैनपुरी की करहल सीट की हो रही है. क्योंकि यहां पर फूफा-भतीजे आमने-सामने हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट पर अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है, तो वहीं बीजेपी ने अखिलेश यादव के जीजा को ही मैदान में उतार दिया है. सपा का गढ़ कही जाने वाली करहल सीट पर होने वाले चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव ने इस सीट का रिजल्ट बता दिया है.
दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि करहल की जनता सिर्फ इस चुनाव में नहीं, बल्कि 2027 के चुनाव में भी तेज प्रताप के पक्ष में है. समाजवादी पार्टी के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम आएगा, भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी. भाजपा के लोग सिर्फ हवा बनाते हैं. लोकसभा चुनाव में भी हवा बनाई। लेकिन वो सफल नहीं हुए. जिस सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की, उससे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं?
आपको बतादें कि अनुजेश यादव को मैदान में उतारने के भाजपा के फैसले ने सपा के तेज प्रताप यादव के साथ मुकाबला कड़ा कर दिया है. अनुजेश यादव मुलायम सिंह यादव के भतीजे और आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के सगे जीजा हैं.
वहीं, राजनीतिक पर्यवेक्षक इस उपचुनाव को यादव परिवार के दो रिश्तेदारों के बीच एक बड़े पारिवारिक मामले के रूप में देख रहे हैं, जिसमें तेज प्रताप करहल सीट पर सपा के लंबे समय से कब्जे का प्रतिनिधित्व करते हैं. जबकि अनुजेश यादव भाजपा के समर्थन से अपनी पैठ बनाने का लक्ष्य रखते हैं.
कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव?
अनुजेश यादव फिरोजाबाद जिले के भरौल गांव के रहने वाले हैं. और उनकी शादी मैनपुरी के जिला पंचायत की पूर्व जिला प्रमुख संध्या यादव से हुई है. जो भाजपा की प्रमुख समर्थक रही हैं. यादव परिवार से उनके पारिवारिक संबंध उपचुनाव में जटिलता की एक परत जोड़ते हैं. क्योंकि वे सपा के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के ‘फूफा’ हैं.
13 नवंबर को होगी करहल में वोटिंग
आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उनके इस्तीफे से करहल सीट खाली हुई थी. और इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. करहल सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना होगी.