Gonda News : मसूद खान ने बहराइच हिंसा पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री, भाईचारा बनाये रखने की अपील

Gonda News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व गोण्डा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान ने गुरुवार को यहां सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास से बहराइच के महाराजगंज व आसपास के इलाकों में हुए सांप्रदायिक हिंसा, आगजनी व लूट के शिकार हुए परिवारों को नान बच्चा मिश्र लंबरदार की अगुवाई में एक टीम के साथ राहत सामग्री भेजी, जिसमें राशन, खाने-पीने व रोजमर्रा की वस्तुएं, बर्तन, महिलाओं, बच्चों के कपड़े, जूते, चप्पल, ब्लैंकेट, कंबल आदि हैं।

इस अवसर पर मसूद आलम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहराइच में जो सांप्रदायिक हिंसा हुई, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उसमें चाहे किसी भी इंसान की जान गयी, वह बहुत ही दुखद रहा। सैकड़ों घर और मकान जलाए गए व लूटे गए, वह भी दुखद है। मसूद ने कहा कि स्थिति सामान्य होते ही बहुत जल्द महाराजगंज वह आसपास के पीड़ितों के घर जाऊंगा और जिस व्यक्ति की जान गई है, उनके परिवार से भी मिलूंगा। जिनके घर, मकान, दुकान लूटे व जलाए गए हैं, मैं उन परिवारों से भी मिलूंगा।

उन्होंने बहराइच के लोगों से अमन-शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर हाजी मोहम्मद आमिर खान, जियाउर्रहमान खान, सुफियान खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी, सलमान खान हलधरमऊ, कृष्ण चन्द पांडेय, विद्या सागर मिश्रा, आसिफ लारी, फरमान खान, इमरान मंसूरी, शकील खान उज्जैनी, अरुण मौर्य, विशाल गौतम, सुकरान खान, अताउल्लाह सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, अमरेश यादव, खान मोहम्मद, एजाज अहमद सलमानी समेत बड़ी तादाद में संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – UP News : कैसरगंज नगर पंचायत में विकास कार्यों में लापरवाही, पुलिया निर्माण पर संकट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.