Mission Shakti 5.0 : गोंडा में शक्ति दीदी छात्राओं व महिलाओं को कर रहीं जागरूक

Mission Shakti 5.0 : गोंडा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा गांवों में चौपाल लगाकर बालिकाओं व महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।

एसपी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टी रोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों व स्कूलों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडे़गा, अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

गुरूवार को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। शक्ति दीदी टीम द्वारा गांवों/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों, महिलाओं, बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090, 181, 112, 1076, 1098, 108, 102, 1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया एवं उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

ये भी पढ़ें – UP By-election : मीरापुर से आरएलडी ने पूर्व विधायक मिथलेश पाल को दिया टिकट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.