Lucknow News: 60 हजार करोड़ की ठगी में शामिल शाइन सिटी का एक और अधिकारी गिरफ्तार

घोषित था 50 हजार का इनाम, एसटीएफ ने लखनऊ से दबोचा

Sandesh Wahak Digital Desk: शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीन खरीदने के नाम पर इनवेस्ट कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य और 50,000 के ईनामी अपराधी राहुल शर्मा लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ ने राहुल को दोपहर तकरीबन 3.25 पर बन्धा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार राहुल शर्मा रायबरेली के थाना शिवगढ़ के गांव गूढ़ा का रहने वाला है। एसटीएफ ने आरोपी के पास से 1 डीएल, 1 पैन कार्ड, 1 एटीएम कार्ड और 610 रुपये नकद बरामद किए हैं।

बता दें कि एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया था। निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में मु.आ. सुधीर सिंह, रमेष उपाध्याय, अमित कुमार की टीम जनपद लखनऊ में दबिश दे रही थी।

कई धाराओं में केस दर्ज

इस दौरान गुप्त सूत्रों से पता चला कि साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीन के नाम पर इनवेस्ट कराकर ठगी करने वालों लोगों के विरूद्ध थाना गोमती नगर में मु.अ.सं. 630/2021 धारा 409, 420, 467, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत हुआ था।

जिसमें अभियुक्त राहुल शर्मा वांछित है, और उसके गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है। वह आज आरआर बन्धा पर किसी से मिलने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर वांछित अभियुक्त राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से एमए किया है। मार्च-2016 में शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा0लि0, म0नं0- ए-105, साउथ सिटी, रायबरेल रोड, थाना-पीजीआई, लखनऊ में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्य शुरू किया था। कम्पनी में अलग-अलग कार्यो के लिए अलग अलग डिपार्टमेन्ट एवं अलग अलग एच0ओ0डी0 थे।

चार महीने बाद कम्पनी बोर्ड के चेयरमैन और सदस्यों की मीटिंग में प्रस्ताव के माध्यम से आवंटियों को कम्पनी की तरफ से रजिस्ट्री करने के लिए उसे अधिकृत हस्ताक्षरी नियुक्त किया गया था। अभियुक्त ने यह भी बताया कि कम्पनी का मुख्यालय आर स्क्वायर काम्प्लेक्स, पांचवां तल, विपुल खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में था।

कम्पनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) राशिद नसीम और एमडी-आसिफ नसीम थे। साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा0लि0 द्वारा लोगों से जमीन/प्लाट खरीदने और विभिन्न प्रकार के इन्वेस्ट करने के नाम पर प्रलोभन देकर उनसे करोडों की ठगी की गयी है। जिस सम्बन्ध में जनपद लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगभग सैकड़ों अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः

  1. मु0अ0सं0 247/2020 धारा 409,420,467,467,468,471,120बी भा0द0वि0 गोमतीनगर लखनऊ
  2. मु0अ0सं0 83/2020 धारा 409,420,467,467,468,471,120बी भा0द0वि0 गोमतीनगर लखनऊ
  3. मु0अ0सं0 29/2021 धारा 409,420,467,467,468,471,120बी भा0द0वि0 कोतवाली नगर हरदोई
  4. मु0अ0सं0 456/2021 धारा 409,420,467,467,468,471,120बी भा0द0वि0 गोमतीनगर लखनऊ
  5. मु0अ0सं0 582/2021 धारा 409,420,467,467,468,471,120बी भा0द0वि0 गोमतीनगर लखनऊ
  6. मु0अ0सं0 630/2021 धारा 409,420,467,467,468,471,120बी भा0द0वि0 गोमतीनगर लखनऊ

फिलहाल गिरफ्तार किए गए राहुल के खिलाफ गोमतीनगर थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.