UP News : बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर जारी रहेगी रोक, हाईकोर्ट ने पीड़ितों को दिया ये मौका

UP News : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बहराइच में हुई हिंसा के बाद आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन को लेकर 4 नवंबर तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही पीड़ितों और सरकार को अपने-अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने का समय दिया है। बता दें कि बहराइच के महसी-महाराजगंज में हिंसा और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन को लेकर नोटिस जारी किया गया था।

बहराइच हिंसा मामले में लोक निर्माण विभाग ने 23 लोगों के मकान तोड़ने का नोटिस दिया था। इस पर एपीसीआर संस्था की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। जिस पर तत्काल सुनवाई करते हुए बुल्डोजर एक्शन पर रोक लगा दी गई थी।

बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक बार फिर सुनवाई करते हुए पीड़ित और सरकार के पक्ष को सुना है। कोर्ट ने दोनों पक्षों सरकार और पीड़ितों को मामले में अपने अपने साक्ष्य और दस्तावेज पेश करने के आदेश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ें – Lucknow News : आज शाम राजधानी के इस इलाके में बदला रहेगा ट्रैफिक, निकलने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.