Lucknow News : आज शाम राजधानी के इस इलाके में बदला रहेगा ट्रैफिक, निकलने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम से ट्रैफिक को लेकर बड़ा बदलाव किया जाएगा। दरअसल ये ट्रैफिक डाइवर्जन पुराने लखनऊ के कई इलाकों में शोभायात्रा को लेकर किया जाएगा।

बता दें कि आज श्री रामलीला महोत्सव की तरफ से शाम को भरत मिलाप शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा शाम सात बजे संतोषी माता मंदिर चौक से शुरू होकर नींबू पार्क, लाजपत नगर, कोनेश्वर चौराहा, पोस्ट ऑफिस तिराहा, चौक चौराहा, चरक चौराहा, चौक थाने के सामने से सराफा गली होते हुए फूल मंडी पर जाकर समाप्त होगी।

यहां से जा सकेंगे वाहन

– हरदोई रोड, बालागंज की ओर से आने वाले वाहन कोनेश्वर तिराहे से चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन घंटाघर, नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी), पक्का पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

– खुन-खुनजी गर्ल्स कॉलेज तिराहे से आने वाले वाहन चौक चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कमला नेहरू चौराहा होकर जा सकेंगे।

– नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे से लाजपतनगर (अमित क्राॅकरी) तिराहे, खुन-खुनजी गर्ल्स कालेज तिराहे की ओर वाहन नहीं जाएंगे। ये वाहन घंटाघर या पक्का पुल होकर अपने-अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

– मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) चौराहे से चौक चौराहे व चरक पैथाेलॉजी, नक्खास की ओर वाहन जाने पर पाबंदी होगी। ये वाहन फूलमंडी, नींबू पार्क तिराहा या मेडिकल कॉलेज होकर अपने जा सकेंगे।

– नक्खास तिराहे से चरक पैथाेलॉजी, कमला नेहरू चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन नादान महल रोड, रकाबगंज पुल या बाजारखाला हैदरगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

– घंटाघर तिराहे से आने वाले वाहन कोनेश्वर तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा या नींबू पार्क होकर जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें – UP News : सलमान-लारेंस के बीच हुई बृजभूषण सिंह की एंट्री, कहा-दोनों का हो रहा काम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.