BRICS Summit 2024: कजान एक्सपो सेंटर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, पुतिन से की मुलाकात

 

BRICS Summit 2024: रूस के कजान शहर में BRICS Summit 2024 का भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कजान एक्सपो सेंटर पहुंचने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से हाथ मिलाने के बाद गले मिलने का दृश्य खासा चर्चा में रहा।

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन बातचीत हुई, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष भी प्रमुखता से उठाया गया। भारत-रूस संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में यह वार्ता महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इस बीच, पूरी दुनिया की नजर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के संभावित द्विपक्षीय संवाद पर टिकी है, जो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हो सकती है।

Also Read: Protest In Bangladesh: बांग्लादेश में राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और दागे आंसू गैस के गोले, 5 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.