UP News : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले-दंगाइयों पर कार्रवाई से होते हैं विचलित
UP News : डिप्टी सीएम केशव मौर्य सोमवार को हरदोई के शाहाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां मंत्री रजनी तिवारी ने उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने जरूरतमंदों को ट्राई साईकिल समेत विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
बहराइच में दंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है,जिनके शासन काल में उत्तर प्रदेश एक भी दिन दंगा मुक्त नहीं रहा, उनको ये शोभा नहीं देता। डिप्टी सीएम ने कहा कि बहराइच या प्रदेश में कहीं भी कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा और कानून हाथ में लेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी, गुंडे माफियाओं और दंगाईयों पर जब कार्रवाई होती है तब अखिलेश यादव विचलित हो जाते है। उन्होंने कहा कि जिस दिन माफिया, दंगाई सपा का हाथ छोड़ देंगे उस दिन सपा समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।
भाजपा के सदस्यता अभियान पर अखिलेश यादव के जमीन कब्जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश जी के बारे में बार बार कह चुका हूं गुंडे, अपराधी, माफिया, शराब माफिया, नकल माफिया, भूमाफिया और जितने भी अपराधी है उनके सरगना हैं। वो भारतीय जनता पार्टी के बारे में जब बोलते है तो उन्हें अपना इतिहास और शासनकाल याद नहीं आता है,जहां अपराध होता है अपराधी पकड़े जाते है उनके पीछे कही न कही समाजवादी पार्टी के किसी न किसी नेता का हाथ होता है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री रजनी तिवारी के पति स्वर्गीय उपेन्द्र तिवारी की 17 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शाहाबाद नगर पालिका क्षेत्र में किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। साथ में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कई विभागों ने स्टॉल लगाए।
ये भी पढ़ें – बहराइच हिंसा मामले में हटाए गए एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी, इन्हें मिली तैनाती