Prayagraj News : अभ्यर्थियों ने लोकसेवा आयोग के सामने किया प्रदर्शन, पेपर लीक पर की ये मांग
Prayagraj News : सोमवार को बड़ी संख्या में पीसीएस और आरओ, एआरओ के अभ्यर्थियों ने यूपी लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रदर्शन किया। इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही। अभ्यर्थियों ने सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी की।
लोकसेवा आयोग गेट पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग द्वारा दिसंबर में जो पीसीएस और आरओ-एआरओ की परीक्षा कराई जानी है उसे एक ही दिन में एक ही समय पर कराया जाए। जिससे परीक्षा में पेपर लीक की कोई स्थिति न बन सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा को दो शिफ्ट में कराना छात्रों के साथ धोखा है। आयोग पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा एक दिन ही दिन एक ही समय पर कराए।
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव मौके पर आएं और हमारी मांगो को सुनकर उसे पूरा करे। अभ्यर्थी ज्ञापन भी देने के लिए अड़े रहे।
ये भी पढ़ें – बहराइच हिंसा मामले में हटाए गए एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी, इन्हें मिली तैनाती