Police Commemoration Day : सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
Police Commemoration Day : राजधानी लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द के एक नए युग की शुरुआत हुई है। सीएम योगी ने कहा कि श्री अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह के साथ ही लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस बल ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस के मनोबल, कार्य कुशलता एवं व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाने व पुलिस बल को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सीएम योगी ने इस मौके पर 1,380 करोड़ रुपये के एक कॉर्पस फंड की भी घोषणा की। सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर परेड और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जिन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्राणों का बलिदान देकर अप्रतिम कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है, मैं इस अवसर पर सभी शहीद पुलिसजन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे जांबाज पुलिस कार्मिकों का यह सर्वोच्च बलिदान हमें निरंतर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता रहेगा।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि, बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस अकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार समेत अन्य मदों के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 कराेड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की। इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी।
समारोह में होने वाले परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शहीद हुए दो जवानों फतेहगढ़ के सिपाही रोहित कुमार और कन्नौज के सिपाही सचिन राठी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों के परिवार को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया।
ये भी पढ़ें – हरियाणा में विभागों का आवंटन, CM सैनी संभालेंगे 12 विभागों का जिम्मा, अनिल विज के खाते में आए ये विभाग