Punjab By Election: आप ने सभी चार सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Punjab By Election 2024: आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की चार विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की।
आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की यह सूची सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की।
आम आदमी पार्टी ने हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को गिद्दड़बाहा से मैदान में उतारा है। वह अगस्त में शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए थे।
आप ने होशियारपुर से पार्टी सांसद राज कुमार चब्बेवाल के बेटे ईशान चब्बेवाल को चब्बेवाल (आरक्षित) सीट से उम्मीदवार बनाया है।
हरिंदर सिंह धालीवाल बरनाला सीट से और गुरदीप सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं।
चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत इन सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से पड़ी है।
गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने लुधियाना लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी।
कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चब्बेवाल, बाद में आप में शामिल हो गए थे। वह होशियारपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।
डेरा बाबा नानक से कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर संसदीय सीट से निर्वाचित हुए और बरनाला से आप विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए।
उपचुनाव के लिए मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
Also Read: Gonda News: कायदा-कानून दरकिनार, बैंक मित्र कर रहे सरकार की मंशा को तार-तार!