Jhansi News : पुलिस ने रात भर टमाटरों की सुरक्षा में दिया पहरा, हटे तो मिली राहत

Jhansi News : टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में झांसी पुलिस को रात भर कई टन टमाटरों की सुरक्षा के लिए कड़ा पहरा देना पड़ा। दरअसल झांसी-कानपुर हाईवे पर गुरुवार देर-रात गाय को बचाने के चक्कर में टमाटर से लदा ट्रक पलट गया। हादसे के बाद उसमें लदा टमाटर पूरी सड़क पर फैल गया।

आसमान छूते टमाटर के भाव किसी से छुपे नहीं हैं, ऐसे में बड़ी मात्रा में सड़क पर बिखरे पड़े टमाटरों को उठाने के लिए भीड़ दौड़ पड़ी। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई, और डंडे फटकारकर भीड़ को वहां से हटाया गया। जिसके बाद सड़क पर बिखरे टमाटर की सुरक्षा के लिए रात-भर पुलिस को पहरा देना पड़ा।

शुक्रवार तड़के किसी तरह टमाटर हटवाए जा सके। मिली जानकारी के अनुसार बेंगलूरू से करीब 20 टन टमाटर दिल्ली ट्रक से भेजा जा रहा था। चालक के मुताबिक रास्ते में गाय के आ जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद ट्रक पलटने से टमाटर सड़क पर गिर गए।

ये भी पढ़ें – Supreme Court : अब्बास अंसारी को मिली जमानत, Money Laundering से जुड़ा है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.