Wayanad Lok Sabha Bypoll : प्रियंका गांधी के सामने CPI ने घोषित किया अपना प्रत्याशी, जानिए किसे मिला टिकट

Wayanad Lok Sabha Bypoll : झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ ही चुनाव आयोग ने केरल की वायनाड सीट पर लोकसभा उपचुनाव की भी घोषणा की है। वायनाड में 13 नवंबर को लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम आएंगे। इस सीट के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के नाम का ऐलान किया है। वहीँ सीपीआई (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) ने भी वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का एलान किया है।

सीपीआई की तरफ से वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारने का फैसला किया है। बता दें कि सीपीआई नेता सत्यन मोकेरी ने 2014 में वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें – Bahraich Encounter : राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपियों का एनकाउंटर, गोली लगने से हुए घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.