Bahraich Encounter : गोलियों की बौछार के बदले फूलों की वर्षा करेगी पुलिस? ओपी राजभर की तीखी प्रतिक्रिया
Bahraich Encounter : बहराइच में हुई हिंसा के दौरान राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर के दौरान दो आरोपियों मोहम्मद तालिब और सरफराज को पैर में गोली लगी है। दोनों की हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। उन्होंने बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सबके बीच बहराइच में धारा 163 लागू कर दी गई है।
वहीँ इस एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं तो वहीँ योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजभर ने कहा कि जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी?
मंत्री ने कहा कि पुलिस को जिंदा या मुर्दा, अपराधियों को पकड़ना है। अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में, उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में कानून का राज और व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।
कांग्रेस बोली-दुकान जलाने वालों पर भी हो कार्रवाई
बहराइच एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि दुकानें जलाने वाले दंगाइयों को भी सज़ा होनी चाहिए। दंगाइयों को किसी धर्म से क्यों जोड़ते हो? जिन्होंने पूरा बाज़ार जला दिया और महिलाओं से बदसलूकी की, उनका भी इलाज करना चाहिए।
वहीँ कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने बहराइच एनकाउंटर पर कहा कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार के एनकाउंटर रोज हो रहे हैं। क्या उस एनकाउंटर के पीछे कोई ठोस सबूत है? उन्होंने कहा कि बहराइच जल रहा है, लोगों के घर लूटे जा रहे हैं, प्रशासन की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वहां पर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और वहां पर शांति स्थापित करें।
ये भी पढ़ें –Bahraich Encounter : अखिलेश बोले-नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर करवा रही सरकार