Railway Reservation: बदल गया आरक्षण से संबंधित ये बड़ा नियम, 1 नवंबर से होगा लागू

Railway Reservation: भारतीय रेलवे ने रेल आरक्षण से संबंधित एक बड़े नियम में बदलाव कर दिया है। आरक्षण कराने से पहले सभी को इस नियम के बारे में जानना जरूरी है।

अभी तक बर्थ आरक्षण के लिए ट्रेनों में टिकट की बुकिंग की सुविधा 120 दिन पहले उपलब्ध कराई जाती थी, लेकिन इस नियम को अब रेलवे बदल रहा है। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को अब 120 दिन नहीं बल्कि 60 दिन पहले ही टिकट बुक कराना पड़ेगा। रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा 120 से कम कर 60 दिन कर दी है। यह नई व्यवस्था एक नवंबर से प्रभावी हो जाएगी।

रेल मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है। पहले यह समय सीमा 120 दिन थी, लेकिन अब 60 हो गई है।

ये भी पढ़ें – Lucknow News : ‘न्याय या समाधान’ पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, वरिष्ठ न्यायमूर्ति और अधिवक्ताओं ने की चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.