IND vs NZ Bengaluru Test: पहली पारी में भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, महज 46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

India vs New Zealand 1st Test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज (17 अक्टूबर) मैच का दूसरा द‍िन रहा.

IND vs NZ Bengaluru Test

जहां भारतीय टीम महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह भारत का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं, भारत की धरती पर यह सबसे कम क‍िसी टीम का स्कोर है. इस मैच में भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए.

वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे. ज‍िन्होंने कुल 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए. जबकि विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं म‍िली.

बेंगलुरु पहला द‍िन बार‍िश से धुला

IND vs NZ Bengaluru Test

कल (16 अक्टूबर) मैच का पहला दिन था. लेक‍िन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच का पहला द‍िन बार‍िश के कारण धुल गया. बार‍िश का कहर इस कदर था कि टॉस भी नहीं हो सका.

मैदान पर पूरे द‍िन बार‍िश की वजह से कवर्स मौजूद थे. कई बार ऐसा अपडेट भी आया क‍ि मैच शुरू हो सकता है, लेक‍िन करीब ढाई बजे मैच के प्रसारण के दौरान पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटेर सबा करीम ने घोषणा की 16 अक्टूबर का खेल रद्द हो गया है.

Also Read: IPL 2025 Mega Auction Date: सामने आई IPL मेगा ऑक्शन की फाइनल डेट, जानें कब और कहां होगा आयोजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.