IND vs NZ Bengaluru Test: न्यूजीलैंड के नाम रहा दिन का पहला सेशन, भारत की हालत खस्ता, 34 रन पर गंवाए 6 विकेट

IND vs NZ Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में हो रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि बारिश से प्रभावित पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी बारिश ने खेल को कुछ देर रोक दिया, लेकिन बाद में मैच शुरू हुआ.

IND vs NZ Bengaluru Test

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने टीम को शुरुआती झटके दिए. रोहित शर्मा (2), विराट कोहली और सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी बनने की कोशिश हो रही थी, लेकिन जायसवाल 13 रन पर आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 31/4 हो गया.

IND vs NZ Bengaluru Test

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल भी क्रीज़ पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए. और वो भी बिना खाता खोले डक पर आउट हो गए. उन्हें विलियम ओ’रूर्के ने चलता किया. भारतीय टीम अब बड़े स्कोर की उम्मीद में संघर्ष करती नजर आ रही है.

टीम इंडिया ने पहले सेशन (लंच तक) में 23.5 ओवर में सिर्फ 34 रन बनाए हैं. और अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों की लगातार गिरती हुई विकेटों ने टीम को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है.

Also Read: IPL 2025 Mega Auction Date: सामने आई IPL मेगा ऑक्शन की फाइनल डेट, जानें कब और कहां होगा आयोजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.