IND vs NZ Bengaluru Test: न्यूजीलैंड के नाम रहा दिन का पहला सेशन, भारत की हालत खस्ता, 34 रन पर गंवाए 6 विकेट
IND vs NZ Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में हो रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि बारिश से प्रभावित पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी बारिश ने खेल को कुछ देर रोक दिया, लेकिन बाद में मैच शुरू हुआ.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने टीम को शुरुआती झटके दिए. रोहित शर्मा (2), विराट कोहली और सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी बनने की कोशिश हो रही थी, लेकिन जायसवाल 13 रन पर आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 31/4 हो गया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल भी क्रीज़ पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए. और वो भी बिना खाता खोले डक पर आउट हो गए. उन्हें विलियम ओ’रूर्के ने चलता किया. भारतीय टीम अब बड़े स्कोर की उम्मीद में संघर्ष करती नजर आ रही है.
टीम इंडिया ने पहले सेशन (लंच तक) में 23.5 ओवर में सिर्फ 34 रन बनाए हैं. और अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों की लगातार गिरती हुई विकेटों ने टीम को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है.