Bareilly News : 30 हजार रुपये रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
Bareilly News : एक किसान से ट्यूबेल का कनेक्शन स्वीकृत करने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय जेई आबिद हुसैन को एंटी करप्शन की टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जेई के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि जिले के बल्लिया गांव के नत्थू लाल नामक व्यक्ति ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। पीड़ित के अनुसार जेई ने उसके खेत में ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए किये गए आवेदन की एवज में तीस हजार रुपये मांगे थे।
शिकायत पर जांच कराने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को विद्युत निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) आबिद हुसैन को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रुप से बिजनौर जिले का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें –UP News : नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत को समय सारिणी निर्धारित, सरकार ने तय की समय सीमा