टीम इंडिया के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अमीरी के मामले में कोहली को पछाड़ा, रातों-रात हुआ 1000 करोड़ का बदलाव
Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं. लेकिन टीम इंडिया के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली को अमीरी के मामले में पछाड़ दिया है.
दरअसल, टीम इंडिया के लिए मौजूदा वक्त में खेल रहे क्रिकेटर्स ही ज्यादा अमीर खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं, क्योंकि उनके पास पैसा कमाने के लिए कई रास्ते होते हैं.
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर्स ज्यादा अमीर खिलाड़ियों की सूची में इसलिए शामिल नहीं हो पाते हैं, क्योंकि उनके पास कमाई के ज्यादा रास्ते नहीं होते थे.
लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा की नेटवर्थ विराट कोहली से ज्यादा हो गई, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे. दूसरी बात ये कि अजय जडेजा की नेटवर्थ में रातों-रात 1000 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
दरअसल, अजय जडेजा को हाल ही में जामनगर के शाही घराने का वारिस घोषित किया गया. इसके बाद से उनकी नेटवर्थ में अचानक बड़ा उछाल देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय जडेजा की नेटवर्थ कोहली से ज्यादा हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाही घराने के वारिस बनने से पहले अजय जडेजा की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये की थी. लेकिन शाही घराने का वारिस बनने के बाद अजय जडेजा की नेटवर्थ करीब 1450 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, कोहली की नेटवर्थ करीब 1000 करोड़ रुपये है.