Gonda News : सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Gonda News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर कोतवाली करनैलगंज में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिले के कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत नगर क्षेत्र के मोहल्ला सकरौरा के रहने वाले जुबेर अहमद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर तीन लोगों के खिलाफ जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई के साथ ही कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम निंदूरा निवासी मुकीद खां व कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के मोहल्ला नई बाजार के रहने वाले इफ्तिखार अंसारी शामिल हैं।

जुबेर अहमद द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात मुकीद खां से हुई थी। उसने खुद को सपा का राष्ट्रीय सचिव बताकर उसको जनपद बाराबंकी में सस्ते दाम पर जमीन दिलाने को कहा। आरोप है कि दूसरे दिन मुकीद खां व इफ़्तिखार अंसारी उसे जमीन दिखाने के लिए बाराबंकी ले गये, जहां अमीक जामेई से उसकी मुलाकात करवाई। तीनो लोगों ने मिलकर उसे जमीन दिखाते हुए कूटरचित दस्तावेज दिखाया। अवलोकन करके वह उनके बहकावे में आ गया और चार प्लाट का सौदा 40 लाख रूपए में तय हो गया।

पीड़ित ने 3 लाख 30 हजार रूपए नकद देते हुए 1.70 लाख रूपए मोबाइल से ट्रांसफर करवा दिया। उसके बाद तीनों लोग उसके घर आकर 10 लाख रूपए नकद ले गये, जिसका वीडियो उसके पास मौजूद है। कुछ दिन बाद मुकीद खां व इफ़्तिखार अंसारी उसके घर पहुंचे और 11 लाख रूपए नकद झोले में लेकर चले गये। आरोप है कि वह जमीन बैनामा करने के लिए बार-बार निवेदन करता रहा, लेकिन सभी टाल-मटोल करते रहे। इसी बीच पता चला कि जमीन उनके नाम नहीं है। षड्यंत्र के तहत उसे कूटरचित दस्तावेज दिखाकर उससे रूपये ले लिए गये। इस पर वह अपने रूपए मांगने लगा तो आरोपी रुपये देने से मना करते हुए जान से मार डालने की धमकी देते रहे, जिसकी रिकार्डिंग उसके पास मौजूद है। इस संबंध में करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें – Kaushambi News : रिश्वत लेते टीएसआई गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.