Bahraich Violence: आवास, सरकारी नौकरी और 10 लाख का मुआवजा, पीड़ित परिवार को CM योगी ने दिया आश्वासन
Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने आज लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई। बदले में सीएम योगी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही सीएम योगी मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया। सीएम योगी ने मुआवजे के दौर पर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आयुष्मान कार्ड, एक सरकारी आवास और 10 लाख रुपये देने को कहा है।
जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की।
दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना @UPGovt की शीर्ष… pic.twitter.com/gXMvLfcP0D
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2024
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से बात की संवेदना व्यक्ति की 10 लाख रुपए पीड़ित परिवार को सहायता, मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड और भी सुविधा देने का आश्वासन दिया है। इस मामले को लेकर सीएम ने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि घटना वाले दिन पुलिस की लापरवाही तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए कहा कि यूपी सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
Also Read: Lucknow: चिनहट गैंगरेप के आरोपियों की तलाश जारी, पीड़िता से मिलने झलकारी बाई अस्पताल पहुंचे अजय राय